सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वैवाहिक जीवन के वचनों का बोध कराकर दंपति के मनमुटाव को दूर कर, मंगल कामना के साथ दी विदाई

Secretary/Additional District and Session Judge cleared the differences between the couple by making them understand the vows of married life and bid them farewell with good wishes

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के द्वारा प्री-लिटिगेशन स्तर पर एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द सिंह के कुशल मार्गदर्शन में व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में मध्यस्थ अरविन्द कुमार पाण्डेय के सहयोग से कराया गया।
दिनांक 05.04.2025 को सिमरन खातुन बनाम अरबाज खान, साकिन-रामपुर धौताल, थाना, तरकुलवा, जिला देवरिया का प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के कार्यालय के माध्यम से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया मनोज कुमार तिवारी के समक्ष प्रस्तुत हुआ।
प्रकरण में सिमरन खातुन की शादी अरबाज खान पुत्र फेकु निवासी ग्राम विरछा पत्ती, थाना तरकुलवा, जिला देवरिया के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुई थी। सिमरन खातुन व अरबाज से तीन बच्चे पैदा हुए। बच्चों के पैदा होने के कुछ समय बाद दोनों दंपत्ति के बीच शंका व मनमुटाव हो जाने के कारण दोनों अलग-अलग जीवन व्यतीत करने लगे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के विधिक जागरूकता/साक्षरता कार्यक्रम से प्रेरित होकर थाने के माध्यम से दिनांक 05.04.2025 को सिमरन खातुन बनाम अरबाज खान का प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष तरकुलवा के द्वारा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया को भेजा गया।
जिसे सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मध्यस्थ अरविन्द कुमार पाण्डेय के सहयोग से उभय पक्षों को बुलाकर वार्ता कराई गई। दोनों पक्षों को उनके बच्चों के प्रति जिम्मेदारियों, कर्तव्यों व वैवाहिक जीवन के वचनों का बोध कराकर उनके बीच के मनमुटाव को दूर किया गया।
सचिव ने कहा कि परिवार के साथ हर खुशी दुगनी हो जाती है। सबसे बड़ा धन है परिवार, सबसे अमूल्य धन है माँ-बाप। दोनों पक्षकारों को एक साथ वार्ता कराने के उपरांत उन्होंने स्वेच्छा से साथ-साथ रहने पर सहमति जताई और उन्हें फिर से नई जिंदगी शुरू करने की मंगल कामना के साथ विदाई दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button