आजमगढ़:जीयनपुर पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार

Jiyapur police arrested three warrantees

रिपोर्टर जितेंद्र यादव
आजमगढ़:जीयनपुर थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के मार्गदर्शन में चलाए गए इस अभियान में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई की।
23 जनवरी 2025 को थानाध्यक्ष बहादुर सिंह के नेतृत्व में 30 पुलिसकर्मियों की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मंगल चौहान पुत्र सुखनंदन, निवासी जमालुद्दीनपुर, उम्र 52 वर्ष।, राशिका पत्नी महेश, निवासी जमालुद्दीनपुर, उम्र 30 वर्ष, सुभाष पुत्र सत्यपाल, निवासी सुभाष नगर, उम्र 35 वर्ष शामिल है। तीनों अभियुक्तों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें मुकदमा संख्या 343/23 धारा 147/323/452/506/504 आईपीसी और मुकदमा संख्या 4014/23 धारा 411/2000 आईपीसी सहित अन्य धाराएं शामिल हैं।
पुलिस ने अभियुक्तों को सुबह 8:45 बजे नियमानुसार हिरासत में लिया और कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद उन्हें माननीय न्यायालय के लिए भेज दिया।

Related Articles

Back to top button