राशन दुकानों में अधिकारियों की साठ गाठ से हुए करोड़ों रुपए के घोटाले की कलेक्टर से की गई शिकायत
A complaint was made to the collector about the scam of crores of rupees in ration shops due to collusion of officials
जबलपुर जिले में खाद्य विभाग के कुछ अधिकारियों पर राशन दुकान के हिसाब में फेर बदल करते हुए करोड़ों रुपए के घोटाले किए जाने की बात सामने आई है बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे शिकायतकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया किखाद्य विभाग कार्यालय में पदस्थ सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे, सहायक खाद्य अधिकारी अनीता सोरते, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संजीव अग्रवाल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वसुन्धरा पेन्ड्रो, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी सीमा बरोसिया पी.डी.एस. राशन दुकान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों से अधिकारियों के द्वारा सांठ गांठ द्वारा मिलीभगत कर अपनी अपनी पासवर्ड आई.डी. के माध्यम से स्टाक को घटाया गया है। गेहूं, एवं चावल, केरोसीन, शक्कर, मूँगदाल, चना, दाल का स्टाक कई हजारों विक्वंटल का प्रत्येक दुकानों से हेर फेर किया गया है। लगभग 100 करोड से भी ज्यादा महा घोटाला किया गया है। उन्होंने मांग की है कि इस महा घोटाले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए,
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट