मांती देवी विश्वनाथ महिला महाविद्यालय देवपार मदनपुर में हुआ वेलकम कार्यक्रम। 

 

जिला संवाददाता ,देवरिया।

मानती देवी विश्वनाथ महिला महाविद्यालय देवपुर मैं वेलकम कार्यक्रम रखा गया ।

हर साल के बाद इस वर्ष भी बी ए प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को बी ए तृतीयऔर पंचम सेमेस्टर के छात्रों के द्वारा स्वागत का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर अजय प्रताप ने बी ए प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को महाविद्यालय की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि छात्र देश की भविष्य होते हैं छात्र देश के निर्माण , अपनी आम भूमिका निभाते हैं महाविद्यालय के बारे में विस्तृत रूप से छात्रों को बताया महाविद्यालय के सामने और डॉ प्रसनजीत कुमार पासवान ने कहा

दुनिया में कोई भी चीज़ मुफ़्त में नहीं मिलती। सिर्फ़ इसलिए कि आपने यहाँ पढ़ाई की है, इसका मतलब यह नहीं है कि आपको सभी अवसर मिलेंगे। आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए और हर अवसर को पाना चाहिए। अपने सामने आने वाली हर चुनौती को अपनी योग्यता साबित करने के एक और मौके के रूप में लें। साथ ही, उन लोगों के बीच अंतर जानें जिनके सामने आपको खुद को साबित करना है । जीवन में हमेशा हास्य की भावना रखना याद रखें ।

विशिष्ट अतिथि अभय पांडे ने कहा की छात्रा और शिक्षक एक दूसरे के पूरक है शिक्षक छात्र को अध्यापन का कार्य कर कर पूर्ण करता है आगे चलकर छात्राएं शिक्षा पूर्ण करके अपने जीवन को प्रकाशित करते हैं । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक

रंजन यादव ,चंदा यादव पूनम पांडे ,मुन्ना ने , छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम के संचालन बी ए पंचम सेमेस्टर की छात्रा नेहा यादव रुचि शर्मा अनुष्कान अंजली सहित सभी छात्राएं काफी, संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button