रोजगार मेला का हुआ आयोजन।
जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।
देवरिया, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल वॉरियर सेन्टर, देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर आई०टी०आई० कैम्पस, देवरिया में आज एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला में 27 रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। एक कम्पनी द्वारा 13 रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया।
प्रभारी सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा द्वारा सफल अभ्यर्थियों को धन्यवाद एवं असफल बेरोजगार अभ्यर्थियों को पुनः कठोर परिश्रम कर सफल होने का संदेश दिया।