बुढ़ागर नर्सरी के पीछे युवक की हुई अंधी हत्या का खुलासा,दो आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

The blind murder of a young man behind Budhagar Nursery was revealed, police arrested two accused

 फोटो फाइल हत्या के दो आरोपी

जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढागर नर्सरी के पीछे बीती शाम बम्होरी नीवासी रविन्द्र पटेल की हत्या का खुलासा पुलिस ने करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है।जहा मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया की बीती शाम नर्सरी के पीछे रविंद्र पटेल की अज्ञात आरोपियो के द्वारा हत्या कर दी गई थी। थाना प्रभारी पनागर अजय सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियो की पतासाजी की जा रही थी।वही जानकारी लगी की आखरी बार मृतक गांव के शिवम भूमिया और आनंद भूमिया के साथ देखा गया था।जहा संदेह के आधार पर दोनो को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ करने पर दोनो ने रविंद्र की हत्या करना कबुल किया।आरोपियो ने बताया की रविंद्र अक्सर शराब पीकर उन्हें गंदी गंदी गलिया दिया करता था।शाम को भी उसने शराब पीकर विवाद किया।वही दोनो ने मिलकर उसे शराब पीने के बहाने बूढ़ागर नर्सरी के पीछे ले गए जहा तीनो ने शराब पी वही रविन्द्र जब नशे आ गया तो पास में लकड़ी की पटिया मार मारकर उसकी हत्या कर दी और उसकी बाइक नहर में फेक दी।वही पुलिस ने दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर नहर से मोटर साइकिल बरामद कर आरोपियो के विरूद्ध मामला दर्ज किया,

जबलपुर से वाजिद की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button