महिला कैरेबियाई प्रीमियर लीग में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की मेंटॉर होंगी झूलन गोस्वामी

Jhulan Goswami will mentor Trinbago Knight Riders in Women's Caribbean Premier League

 

 

 

 

 

 

 

नई दिल्ली, 13 जुलाई। पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी महिला कैरेबियाई प्रीमियर लीग में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के साथ जुड़ेंगी। ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स ने महिला कैरेबियाई प्रीमियर लीग के लिए उन्हें अपना मेंटॉर नियुक्त किया है।

 

 

नाइट राइडर्स द्वारा साझे किए गए बयान में गोस्वामी के हवाले से कहा गया है, “मेरे लिए इस फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा बनना गर्व की बात है। नाइट राइडर्स ने भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मैं इस टूर्नामेंट में उनका हिस्सा बनने के लिए काफ़ी उत्सुक हूं। मुझे मेंटॉर की भूमिका देने के लिए नाइट राइडर्स का धन्यवाद।”

 

गोस्वामी ने 2022 में महिला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ के रूप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह वर्तमान में महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की गेंदबाज़ी कोच हैं।

 

ट्रिनबैगो नैट राइडर्स की कप्तानी वेस्टइंडीज़ की डिएंड्रा डॉटिन के हाथों में है। नाईट राइडर्स ने अपने दल में इस बार जेमिमाह रॉड्रिग्स, शिखा पांडे, मेग लेनिंग और जेस जॉनासन को भी जोड़ा है। यह चारों खिलाड़ी महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलती हैं।

 

गोस्वामी ने कहा, “टीकेआर के साथ जुड़ने की मेरी शुरुआती चर्चा वेंकी मैसूर (केकेआर के सीईओ) के साथ हुई थी। प्रबंधन के मुख्य व्यक्ति होने के नाते जिस तरह से वह सभी का ध्यान रखते हैं, वो तारीफ़ के काबिल है।आईपीएल के दौरान कोलकाता में जिस तरह से वेंकी सर और शाहरुख़ ख़ान ने मेरा स्वागत किया और मुझसे बात की, मैं उससे काफ़ी खुश थी।”

 

महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग 21 से 29 अगस्त तक खेली जायेगी। गत विजेता टीकेआर के अलावा बारबाडोस रॉयल्स और गयाना अमेज़न वॉरियर्स इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। इस टूर्नामेंट में कुल सात मैच खेले जाएंगे और यह सभी टरुबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खे

ले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button