Mau news:दहेज उत्पीड़न को लेकर पति सहित 5के विरुद्ध मुकदमा
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बरूहा गांव निवासी एक महिला की तहरीर पर घोसी कोतवाली पुलिस ने वृहस्पतिवार को पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।घोसी कोतवाली क्षेत्र के बरूहा गांव निवासी सीमा यादव की शादी वर्ष 2021में कोपागंज थाने क्षेत्र के चौबेपुर सुनील यादव के साथ हुई थी ।शादी के बाद से ही पति सुनील यादव , ननद सुषमा व उषमा,जेठानी पूनम यादव एवं इकौना मुस्तफा गांव निवासी अवधेश द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा और पांच लाख रूपये की मांग किया जाने लगा।इसके साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।इसको लेकर घोसी कोतवाली पुलिस ने वृहस्पतिवार सीमा यादव की तहरीर पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।