विद्युत विभाग का अजब गजब कारनामा। बिना बिजली जले भेजा जा रहा है बिजली बिल।
रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया।
बरहज तहसील क्षेत्र के ग्राम लवरछी जो वर्तमान में नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के अंतर्गत वार्ड संख्या 17 के रूप में है ।वार्ड संख्या 17 की निवासी मीरा गुप्ता ने बताया कि माह दिसंबर में मैं आवश्यक कार्य से बाहर गई हुई थी वापस घर लौट कर आने पर देखा कि विद्युत विभाग के द्वारा मेरा बिजली के पोल से तार काट कर बिजली विभाग द्वारा उठा ले जाया गया है। जानकारी होने पर मैंने 09,2 ,2024 को विद्युत कनेक्शन जुड़वाने का दरखास्त दिया। लेकिन फरवरी से लेकर माह अप्रैल 30 तक मेरा विद्युत कनेक्शन नहीं जोड़ा गया। जबकि मेरे नाम से विद्युत विभाग का एक पैसा भी बकाया नहीं है ।प्रतिमा माह बिजली बिल का भुगतान करती चली आई हूं फिर भी आज तक विद्युत कनेक्शन जोड़ा नहीं गया और माह जनवरी 2024 से अब तक के लिए बिजली बिल का भुगतान का मैसेज भेजा जा रहा है। बार-बार कहने के बावजूद अब तक मेरा कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है ।और बिजली बिल भेजा जा रहा है जब09,2,2024 से अप्रैल तक बिजली जला ही नहीं तो बिजली बिल भेजने का क्या औचित्य है अब मेरे पास मात्र एक हीं विकल्प है मैं सारे बिलों को और अपने आवेदन को लेकर उपभोक्ता फोरम में वाद दाखिल करूं । ताकि भविष्य में बिजली विभाग इस तरह की मनमानी किसी अन्य के साथ ना कर सके।