पति से प्रेम संबंध के चलते युक्ति की चाकू मार कर हत्या करने वाली पत्नी गिरफ्तार
Wife arrested for stabbing husband to death due to love affair
आजमगढ़ :माढोताल थाना अंतर्गत बजरंग नगर निवासी अनिका मिश्रा की बीते दिन चाकू मार कर हत्या किए जाने के हमले में माढोताल पुलिस द्वारा आरोपी शिखा मिश्रा को बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया। आपको बता दे कि बीते दिन आरोपी शिखा मिश्रा द्वारा प्रोफेसर कॉलोनी में किराए से रहने वाली सोनम रजक के घर जाकर वहां पर अनिका मिश्रा को बुलवाया था इस दौरान अनिका और शिखा का विवाद काफी तूल पकड़ने लगा। देखते ही देखते हैं शिखा मिश्रा ने अपने पास से चाकूनिकाला और अनिका पर वार का दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई इस दौरान बीच बचाव करने आई सोनम को भी सीखने चाकू के बाद से घायल कर दिया। और वहां से फरार हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अनिका को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों से मृत घोषित कर दिया वही सोनम रजक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के तत्काल बाद ही पुलिस ने मुखबिर तंत्र को एक्टिव करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इधर आरोपी शिखा मिश्रा को सतना जीआरपी द्वारा पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया। माढोताल पुलिस को आरोपी शिखा मिश्रा ने बताया कि मृतका के उसके पति के साथ अवैध संबंध थे जिससे वह काफी परेशान हो चुके थे इसी बातचीत के लिए उसने अनिका मिश्रा को बुलवाया था और बातचीत के दौरान उसने अनिका के ऊपर चाकू से वार कर दिया। बहरहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जिससे पूछताछ की जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट