बाबा साहब किसी एक जाति या एक समाज के लिए नहीं बल्कि सर्व समाज के लिए उन्होंने संविधान में व्यवस्था किया है:दारा सिंह चौहान

Azamgarh: Baba Saheb has made arrangements in the constitution not for any one caste or society but for the entire society

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़:भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत अनुसूचित जाति प्रबुद्ध जन संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान और पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री शामिल हुए। कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दारा चौहान ने कहा कि भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर किसी एक जाति किसी एक समाज के नहीं थे। बल्कि उन्होंने सर्व समाज के लिए संविधान में व्यवस्था किया।बाबासाहेब ने देश ही नहीं दुनिया का सबसे अच्छा संविधान बनाने का काम किया। बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम हर व्यक्ति को स्वतंत्र रूप अपना वोट देने का अधिकार देकर सबसे बड़ा काम किया। उस एक वोट की ताकत है कि उसके प्रयोग से सरकारें बनती और बिगड़ती है।बहुत से लोग संविधान लिए घूम रहे हैं प्रदेश सरकार के मंत्री ने कहा कि आज बहुत से लोग जिन्होंने कभी बाबासाहेब के संविधान को माना नहीं जो कभी बाबासाहेब के बताए रास्ते पर चले नहीं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह, विधानसभा मेंहनगर पूर्व प्रत्याशी व क्षेत्रीय मंत्री मंजू सरोज, समेत बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button