भाजपा सरकार में जाति धर्म देखकर चल रहा बुल्डोजर:हवलदार यादव
In BJP government bulldozers are being used on the basis of caste and religion - Havaldar Yadav
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़। रविवार को लालगंज से सपा सांसद दरोगा सरोज व सपा के आजमगढ़ के प्रभारी जिला अध्यक्ष हवलदार यादव सहित एक प्रतिनिधि मंडल अतरौलिया के नाऊपुर गांव में पहुंचकर हत्या के पीड़ित परिवार से मिला बीते शुक्रवार को अतरौलिया थाना क्षेत्र के नाऊपुर गांव में रमावती देवी(56) पत्नी रामबली राजभर की गोलीमार कर हत्या कर दी गई सपा का प्रतिनिधि मंडल ने परिजनों से मुलाकात कर घटना के संबंध में जानकारी ली परिजनों ने बताया 16 मई को हमारे रिस्तेदार संजीव पांडेय घर पर आ रहे थे गांव के ही एक व्यक्ति बाईक से जा रहे थे दोनों गाड़ीयों में धक्का लग गई कहा सुनी के बाद मौके पर रमावती देवी बीच बचाव में आयी उन्हें गोली मारी दी गई मौके पर रमावती देवी की मौके पर मौत हो गई। परिजनों से जानकारी लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हवलदार यादव ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया कहां भाजपा सरकार में जाति धर्म देखकर बुल्डोजर चलाया जा रहा है यहां जातिविशेष पर गोली मारने का आरोप है यहां पुलिस ने आरोपी को बचाने में लगी है। कहा कि सपा का प्रतिनिधि मंडल घटना की जानकारी परिवार से ले रहा है अधिकारियों से भी कार्रवाई के बारे में जानकारी लेने के बाद रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजेंगे।।