जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक का हुआ आयोजन।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया ।
जनपद के व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर शुक्रवार को विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो और व्यापारिक गतिविधियां सुचारु रूप से संचालित हो सकें।
व्यापारियों ने स्ट्रीट वेंडरों के लिए भूमि चिन्हित किए जाने का मुद्दा उठाया, जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें व्यवसाय के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
पकड़ी बाजार क्षेत्र में नाली निकासी की समस्या पर व्यापारियों ने ध्यान आकर्षित किया। व्यापारियों ने बताया कि कुछ लोग नए मकान बनाते समय नाली व सड़क को ढक दे रहे हैं, जिससे जल निकासी में समस्या उत्पन्न हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी सदर को इस तरह की गतिविधियों को तत्काल रोकने के निर्देश दिए।
मालवीय रोड के कुछ स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने का प्रकरण उठाया गया , जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने का निर्देश दिया। साथ ही, पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने पार्किंग के लिए टेंडर प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का आदेश दिया।
बैठक में पूर्व विधायक एवं उद्यमी रविन्द्र प्रताप मल्ल, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर श्रुति शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।