मऊ:तहसील बार एसोसिएशन घोसी के अध्यक्ष बने तारिक जफर आजमी
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:।तहसील बार एसोसिएशन घोसी के अध्यक्ष एवं महामंत्री पद पर शुक्रवार को हुए चुनाव अधिकारी रामानन्द सिंह की देख रेख में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर तारिक जफर आजमी एवं महामंत्री पद पर जयप्रकाश यादव निर्वाचित घोषित किए गए।बाकी पदाधिकारी पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।
घोसी तहसील स्थित बार के पुस्तकालय भवन में शुक्रवार को हुए तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री पद हेतु सुबह दस बजे से अपरान्ह दो बजे तक मतदान हुआ। तहसील बार के कुल 53 अधिवक्ता सदस्यों में से सभी 53 अधिवक्ता सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया। ढाई बजे से मतगणना शुरू हुई और थोड़ी ही देर में निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तारिक ज़फ़र आज़मी ने जहां 36 मत प्राप्त किया वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इरफानुल्लाह को 13 मत व अध्यक्ष पद के एक अन्य प्रत्याशी अनिल कुमार मिश्र को मात्र 4 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार तारिक ज़फ़र आज़मी ने 23 मतों से जीत दर्ज कर अध्यक्ष निर्वाचित हुए। मंत्री पद पर भी काफी रोमांचक लड़ाई देखने को मिली। जयप्रकाश यादव व राजेश सोनकर की सीधी लड़ाई में जहां जयप्रकाश यादव को 29 मत प्राप्त हुए वहीं उनके एकमात्र प्रतिद्वंदी रहे राजेश सोनकर को 24 मत प्राप्त हुए। इस तरह मंत्री पद पर कांटे की लड़ाई में जयप्रकाश यादव ने 5 मतों से जीत हासिल की।
तहसील बार के इस चुनाव के निर्वाचन अधिकारी रामानन्द सिंह ने बताया कि आज के हुए चुनाव में केवल अध्यक्ष व मंत्री पद का ही मतदान हुआ। अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया था। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष- महेंद्र प्रताप सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष-डा० जयप्रकाश यादव, मंत्री(प्रकाशन)- राजू निगम, मंत्री(प्रशासन)- अजय कुमार सिंह, मंत्री(पुस्तकालय)- बाबूलाल, कोषाध्यक्ष- साहेबज़ाद, ऑडिटर- संतोष राजभर सहित रामप्यारे, हृदय कुमार वर्मा, रामप्रवेश यादव, हरिकेश कुमार भारती, दुर्गविजय यादव आदि कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हैं।