मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार
जबलपुर से इस वक्त बड़ी खबर।
क्राइम ब्रांच और थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग तीन लाख रुपये मूल्य का 15 किलो गांजा और 800 रुपये नगद बरामद हुए हैं।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर की गई, जिनके आदेश पर जिले भर में मादक पदार्थों और अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात श्रीमती सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री सोनू कुर्मी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच और थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम ने यह बड़ी कार्रवाई अंजाम दी।विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्कूल के समीप तुलसीकुंज के सामने स्थित मैदान में दबिश दी गई।मौके पर आम के पेड़ के नीचे बैठे दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों की पहचान अभिषेक पाण्डेय, निवासी प्रयागराज, वर्तमान पता घमापुर और रॉबिन सोनकर, निवासी छोटी ओमती के रूप में हुई है।तलाशी के दौरान अभिषेक पाण्डेय के पिट्ठू बैग से और रॉबिन सोनकर के ट्रॉली बैग से कुल 15 किलो गांजा तथा 800 रुपये नगद बरामद किए गए। बरामद मादक पदार्थ की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
सीएसपी सोनू कुर्मी ने बताया कि
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है, जिसमें यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा कहां से लाया गया था और किन-किन लोगों को इसकी आपूर्ति की जानी थी।इस कार्रवाई में उप निरीक्षक गणेश तोमर, सदन दीक्षित, मनोहर पटेल, आरक्षक दिलीप, ओमनाथ गुनगे, रामप्रवेश सहित थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राइम ब्रांच व सायबर सेल की टीम की सराहनीय भूमिका रही।पुलिस का दावा है कि इस गिरफ्तारी से जिले में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी को रोकने में बड़ी सफलता मिली है।
बाइट सीएसपी सोनू कुर्मी
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट