चार साल की बच्ची से हैवानियत, लहू लुहान लौटी मासूम तो घर वालों के उड़े होश 

A four-year-old girl's animal, blood luhan lauti masoom to ghar walon ke ude hosh 

जबलपुर के मझगावां थाना अंतर्गत एक 4 साल की बच्ची के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा था की बच्ची एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी। तभी अचानक उसे अगवा कर लिया गया। इधर बच्ची के अचानक लापता हो जाने से उसके परिजन काफी परेशान हो गए और उसे गांव में यहां वहां ढूंढने लगे कुछ समय बाद बच्ची शादी समारोह में पहुंची जो खून से लटपट थी और उसके कपड़े फटे हुए थे। बच्ची ने अपने मां-बाप को आप बीती बताइ इसके बाद बच्चों के परिजन उसे लेकर मझगावां थाने पहुंचे। इस पूरे विषय एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि गांव में एक बारात आई हुई थी संदीप के तौर पर कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है जिसे लगातार पूछताछ की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लियाजाएगा।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button