नगर वासियों ने किया धूमधाम से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

बरहज ,देवरिया। बरहज नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत श्री राम सी कमेटी द्वारा द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन देर रात बजे के साथ एवं कलाकारों द्वारा विभिन्न तरह की झांकियां प्रस्तुत करते हुए, मां की जयकारे के साथ पूरे नगर में भ्रमण में नगर के सैकड़ो युवा डीजे पर थिरकते हुए नजर आए आकर्षक एवं अद्भुत झांकिया के बीच रुक-रुक कर माता रानी के जयकारे लगाए जा रहे थे। जिससे पूरा नगर भक्ति मय माहौल में डूब गया ।श्री राम सेना कमेटी में‌ प्रिंस जायसवाल, महेश मोदनवाल ,अंकित मद्धेशिया, अंगद मद्धेशिया, विनीत जायसवाल, शिवम केसरी ,रमन मद्धेशिया, अंकित गुप्ता, रोहन मद्धेशिया, अभिषेक निषाद, विशाल निषाद, नितेश जयसवाल, अमन मद्धेशिया ,अरबाज खान, दिव्यांश सराफ, रोहित मद्धेशिया, सुमित जायसवाल, अवधेश जायसवाल, शिवम मोदनवाल सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button