जबलपुर में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस,चारों ओर क्रिसमस की धूम नजर आ रही है शहर के तमाम गिरजाघर रंग बिरंगी
Christmas season is visible all around in Jabalpur, all the churches of the city are decorated with colorful lights and Christians are preparing to celebrate the Christmas season at their own level. A Christmas celebration was organized on Christmas Eve in the church opposite the garden where a large number of people attended and celebrated the birthday of Lord Jesus Christ with great fanfare after Nisha 0 Ujah. Praying to Almighty God to maintain the prosperity and brotherhood of the city
जबलपुर में चारों ओर क्रिसमस की धूम नजर आ रही है शहर के तमाम गिरजाघर रंग बिरंगी लाइटों से सज कर दमक रहे हैं वही ईसाई धर्म लंबी अपने-अपने स्तर पर क्रिसमस पर्व को मनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं इसी सिलसिले में नेपियर टाउन भाव ताल गार्डन के सामने स्थित चर्च में क्रिसमस संध्या पर क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर निशा 0उजा के बाद प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया इस दौरान परमपिता परमेश्वर से शहर की खुशहाली और भाईचारा बनाए रखने की प्रार्थना की। वहीं नेपियर टाउन निवासी रवि फ्रांसिस ने अपने रिश्तेदारों और परिवार दोस्तों के साथ नाश्ते गाते हुए क्रिसमस मनाया और शहर वासी देशवासियों को बधाई दी और एक साथ सारे त्यौहार मनाने की अपील की,
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट