डा० रोहित मिश्रा की सक्रियता से रक्तदान शिविर रहा सफल,मुख्य अतिथि विनोद राजभर और डा० कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कियाविश्वकर्मा शिविर का उद्घाटन

Azamgarh. A grand blood donation camp was organized under the “Swasth Nari-Shakta Parivar Pakhwara Abhiyan” at the Community Health Center of Block Mohammadpur on Wednesday. On this occasion, the camp was inaugurated by Chief Guest Vinod Rajbhar and Special Guest Dr. Krishna Murari Visco and Ankur Rai (District General Secretary). In the program, a large number of youths voluntarily donated blood and conveyed the message of social service. Among the blood donors, Vindesh Rai, Arvinvesh Rai, Suraj Singh, Ayush Rai, Adarsh ​​Rai and many others enthusiastically donated blood. Credit for the success of the camp goes to Dr. Rohit Mishra and his team. Dr. Mishra played his active role in the entire event and encouraging the blood donors said that "donating blood is a great donation, it not only saves someone's life but also strengthens the spirit of service in the society." Due to his leadership ability and dedication, the entire staff of the hospital cooperated in the event with full loyalty and strength. The local people also appreciated the efforts of Dr. Mishra and said that with his activism, the Community Health Center Mohammadpur is continuously providing better services.

आजमगढ़। ब्लॉक मोहम्मदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार पखवाड़ा अभियान” के तहत भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनोद राजभर तथा विशिष्ट अतिथि डा० कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया। रक्तदाताओं में विन्देश राय, अर्विनवेश राय, सुरज सिंह, आयुष राय, आदर्श राय सहित कई अन्य लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।शिविर की सफलता का श्रेय प्रभारी चिकित्सक डा० रोहित मिश्रा और उनकी टीम को जाता है। डा० मिश्रा ने पूरे आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “रक्तदान महादान है, इससे न केवल किसी का जीवन बचता है बल्कि समाज में सेवा की भावना भी मजबूत होती है।” उनकी नेतृत्व क्षमता और समर्पण भावना की बदौलत हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ पूरी निष्ठा और मजबूती के साथ आयोजन में सहयोग करता दिखा।स्थानीय लोगों ने भी डा० मिश्रा के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उनकी सक्रियता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर लगातार बेहतर सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button