क्राईम ब्रांच तथा थाना गढ़ा एवं घमापुर की संयुक्त कार्यवाही अवैध हथियार सहित 2 आरोपी गिरफ्तार,देशी 2 कट्टा, 1 पिस्टल तथा 3 कारतूस जप्त
Joint proceedings of Crime Branch and Police Station Gadha and Ghamapur 2 accused were arrested with illegal weapons, 2 country cutlass, 1 pistol and 3 cartridges were seized
जबलपुर:शहर में अवैध हथियार की धर पकड़ कोहली का जबलपुर पुलिस मुखिया ने सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा है ताकि शहर में किसी भी प्रकार की अप्रिय गतिविधि को होने से पहले ही रोक दिया जाए जिसके चलते सभी थाना क्षेत्र में नजर सुधा और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है इसी कड़ी में गढ़ा पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार पिस्टल रखे बेचने की फिराक में देवताल तालाब के पास खड़ा है जो हाथ में कैरी बैग लिये है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा की संयुक्त टीम देवताल तालाब के पास मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति हाथ में गुलाबी रंग की कैरी बैग लिये दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम महेन्द्र कुमार नामदेव उम्र 46 वर्ष निवासी एमएलबी स्कूल के पीछे राईट टाउन मदनमहल बताया जो तलाशी लेने पर कैरी बैग में 2 देशी कट्टा रखे मिला, चैक करने पर दोनों देशी कट्टे में 1-1 कारतूस लोड होना पाया गया,
वहीं घमापुर विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पिस्टल लिये सिद्धबाबा पहड़िया मैदान के पास घूम रहा है एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सूचना पर क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के हुलिये का व्यक्ति दिखा जे पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम शैलेष उर्फ डिम्पी राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी बिछैल तिराहा रज्जन डेयरी के पास घमापुर बताया जो तलाशी लेने पर कमर में दाहने तरफ देशी पिस्टल खोसे मिला, देशी पिस्टल को चैक करने पर एक कारतूस लोड होना पाया गया। आरोपी के कब्जे से देशी पिस्टल कारतूस के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट