मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों का एप्रन पहन कर प्रदर्शन
Madhya Pradesh Congress MLAs demonstrate wearing aprons
भोपाल, 1 जुलाई: मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस आक्रामक है। विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस के तमाम विधायक एप्रन पहुंचकर विधानसभा परिसर में पहुंचे। कांग्रेस विधायकों की मांग स्थगन पर चर्चा कराए जाने की है। राज्य में इन दिनों नर्सिंग घोटाला चर्चाओं में है। कांग्रेस लगातार सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों को घेर रही है तो वहीं भाजपा कांग्रेस पर साजिश रचने का आरोप लगा रही है।सोमवार को विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हुआ। नर्सिंग घोटाले के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पर गंभीर आरोप लगाए।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, हेमंत कटारे, सचिन यादव सहित अन्य विधायक मौजूद रहे।
सचिन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, सरकार को स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा करवानी चाहिए। मप्र सरकार ने युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है, पहले व्यापमं महाघोटाला हुआ, जिससे पूरी दुनिया में प्रदेश की बदनामी हुई और अब नर्सिंग घोटाला हुआ है। वास्तव में नर्सिंग घोटाला व्यापमं घोटाला पार्ट 2 है।कांग्रेस के विधायकों की मांग है कि सरकार को तत्कालीन मंत्री, एसीएस, पीएस, कमिश्नर सहित अन्य दोषियों को निलंबित करना चाहिए।