महिला को अश्लील मैसेज भेज कर धमकी देने वाले के खिलाफ अलग अलग दो लोंगों पर मामला दर्ज
Case filed against two different people for threatening a woman by sending her obscene messages
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी में युवती को धमकाने व महिला को अश्लील मैसेज भेज कर पर परेशान करने के दो मामले प्रकाश में आया है।पुलिस ने दोनों ही मामलों में दो लोगों पर केस दर्ज किया है।इन घटनाओं ने शहर में महिला सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है? भिवंडी शहर में एक महिला को मोबाइल फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में भा.न्या. संहिता की धारा ३५१(४) और ७८(१) के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान पिंटू शाहू के रूप में हुई है, जो फिलहाल फरार है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उन्हें लगातार फोन कर परेशान किया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार आरोपी पिछले १० दिनों से लगातार परेशान कर रहा था और उनके मोबाइल फोन के वाट्शाप पर मैसेज किया की “आज तुम भाई को मैसेज भेज रही है तो मेरा भी एक बात सुन लो, इश्यू बड़ा कर दूगा,ताकी तेरा भाई नहीं बचेगा, देखेंगे जो होगा।” इस धमकी से पीड़िता भयभीत हो गई और उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि खबर लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।इसी तरह स्थानीय शांतिनगर क्षेत्र में एक महिला को अश्लील मैसेज और कॉल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन वह अब तक फरार है। आरोपी की पहचान असलम खान के रूप में हुई है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 28 मई को पीड़िता के मोबाइल नंबर पर उसे परेशान करने के उद्देश्य से अश्लील मैसेज और गुलाब का फूल भेजे। यही दूसरे दिन फोन कर अश्लील बाते की। पीड़ित महिला उत्तर प्रदेश एक मरीज को छोड़ने गई थी, आने के बाद शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। यह घटना इतनी गंभीर थी कि महिला ने इसे अपनी मान-सम्मान पर हमला बताया और तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शांतिनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा ७८(१)(२) के तहत केस दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक बी.व्ही.अवसारे कर रहे है।