जौनपुर:प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध चलाया गया नगर में अभियान
रिपोर्ट – शमीम
मड़ियाहूं ,जौनपुर। स्थानीय नगर में शनिवार को शासन के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिसके क्रम में अधिशासी अधिकारी डॉ संजय सरोज के निर्देशन में मड़ियाहूं नगर में सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन के विरुद्ध नगर पंचायत मड़ियाहूं द्वारा अभियान चलाया गया,जिसका विक्रय उपयोग करने वाले व्यक्तियों व दुकानदारों के विरूद्ध नगर पंचायत मड़ियाहूं द्वारा नगर में अभियान चलाया गयाlसिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन लगभग 5 किलो जप्त किया गया है तथा दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि अब सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन का उपयोग न करें ,अन्यथा पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा,उक्त अवसर पर अधिशासी अधिकारी डॉ संजय सरोज,बड़े बाबू श्याम नारायण मिश्रा, सिकंदर धीरज मौर्या, आनंद कुमार ,बृजेश कुमार, कुलदीप, रोहित ,मोनू यादव, तमाम कर्मचारी मौजूद रहे l