सभासदो ने नगर विकास मंत्री के आवास पर पहुँच कर ज्ञापन सौप कर आरोप लगाया कि अध्यक्ष के पुत्र, भतीजे नगर पंचायत मे कर्मचारी है
The members of the council reached the residence of the Urban Development Minister and handed over a memorandum alleging that the chairman's son and nephew are employees in the Nagar Panchayat.
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख
घोसी मऊ।
घोसी। आदर्श नगर पंचायत घोसी के एक दर्जन सदस्यों ने प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर नगर पंचायत में नियम विरुद्ध अपनो को नौकरी देने, मनमानी आदि का आरोप अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गुप्ता, एवं ई ओ पर लगाने के साथ कार्यवाही की मांग किया। जिस पर मंत्री ए के शर्मा ने उचित कार्यवाही की बात कही। अध्यक्ष अपने कार्यालय में बाहरी लोगों को बैठाए रहते हैं।
घोसी नगर पंचायत के एक दर्जन सदस्यों ने नगर विकास मंत्री ए के शर्मा को सौंपे ज्ञापन मे आरोप लगाया कि नगर पंचायत अध्यक्ष एवं ई ओ बोर्ड की बैठकों में सदस्यों के विचार, सुझावो को सम्मान नही देते। विकास कार्यो मे अपनी मनमानी करते हैं। कहा जाता है कि सदस्यों को विकास कार्यो के विषय में कोई जानकारी का प्रविधान नहीं है। आरोप लगाया कि नगर पंचायत में आउट सोर्सिंग से नियम विरुद्ध तरीके से अध्यक्ष ने अपने पुत्र, भतीजे के साथ अन्य कर्मचारीयो की नियुक्ति कर उनसे वह अपने प्रतिष्ठान का कार्य कराते हैं। बिजली प्रकाश के लिए अधिक उपकरण आदि खरीद दिखा कर कम लिया जाता है।आरोप लगाया कि वार्ड तीन मे नगर पंचायत की सीमा से लेकर वार्ड पांच मिर्जाजमालपुर मे नगर पंचायत की सीमा मे जल्द ही लगी स्ट्रीट लाइट पर लगे तिरंगा लाइट जगह खराब हो गयी है। साथ ही कई स्ट्रीट लाईटे खराब या जलती बुझती रहती है। 2024 नालो आदि की सफाई के नाम पर 42 लाख रुपये का बजट जारी हुआ। परंतु नालो की सफाई के नाम पर मात्र खाना पूर्ति की गयी। नगर पंचायत में पटिया, कीट नाशक दवाएं, बिजली के उपकरण, कूड़ा उठाने के नीली हरी बाल्टी, डीजल, झाड़ू, चुना आदि की खरीद मे खूब घपला हुआ है। नगर पंचायत में सभासदो के बैठने के लिए कोई कमरा नहीं है। मांग किया कि सभी आरोपों की जाँच कर नगर पंचायत को भ्रष्टाचार से मुक्त करा कर विकास को गति प्रदान करे। ज्ञापन सौपने वालों मे पद्माकरमौर्य, आफताबअहमद, अजीतसोनकर, जुल्फिकार,विवेक, शहानखान, प्रेमचंदयादव, मो माजिद, धर्मावतीदेवी, नेहालअख्तर, अंजुमआरा, सरफराजअहमद आदि सभासद रहे।