भीषण गर्मी के बीच जल संकट से जूझ रहा आधा शहर,मेन राइजिंग लाइन का लीकेज सुधरा,बुधवार की शाम से पेयजल सप्लाई बहाल होने की उम्मीद,महापौर ने टैंकर शाखा का किया निरीक्षण

Half the city is facing water crisis amid scorching heat, leakage of main rising line repaired, drinking water supply expected to be restored from Wednesday evening, Mayor inspected the tanker branch

जबलपुर। रमनगरा वाटर फिल्टर प्लांट की मेन राइजिंग लाइन का लीकेज मंगलवार की दोपहर ठीक कर दिया गया। कांक्रीट सूखने के लिए लगभग 12 घंटे का वक्त लिया जाएगा, इसके बाद कल बुधवार की सुबह टेस्टिंग की जाएगी। सब कुछ ठीक रहा तो बुधवार की शाम से वाटर सप्लाई चालू हो जाएगी। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि गुरुवार की सुबह से ही नियमित सप्लाई की उम्मीद की जाए। गौरतलब है कि राइजिंग लाइन फूटने की वजह से आधे से ज्यादा शहर जल संकट से जूझ रहा है। शहर के कई वार्डों में टैंकर के माध्यम से लोगों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन यह न कही साबित हो रहा है इसी के मध्य नजर महापौर जगत बहादुर से अनु ने आज टैंकर शाखा का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने बताया कि 24 पार्षदों को एक-एक टैंकर दिए गए है जिससे कि वह जरूरत के ट्रिप लगवाकर वार्डों में पानी की सप्लाई करेंगे। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड मिलाकर 51 गाड़ियों के माध्यम से शहर में जलापूर्ति कराई जा रही है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button