हनुमानताल में चल रही मोक्ष परायण श्रीमद्भागवत यज्ञ का किया गया समापन
The salvation-oriented Srimad Bhagwat Yagna being conducted at Hanumantal was concluded

जबलपुर मध्यप्रदेश
जबलपुर,। जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा अंतर्गत आने वाले हनुमान ताल में तालाब के अस्तित्व से लेकर आज तक मारे गए लोगों को मोक्ष प्रदान करने हेतु विधायक अभिलाष पाण्डेय के द्वारा 18000 मूल श्लोकों का भागवत पाठ करवाया जा रहा था।जिसका की दिनांक 8 अप्रैल को श्रीमद्भागवत मोक्षपरायण महायज्ञ का समापन किया गया , सांथ ही हवन और प्रसादी वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हनुमानताल का निर्माण करवाने वाले मंत मुदोजी भोंसले नागपुर से, जिनके पूर्वजों ने हनुमानताल का निर्माण करवाया था गुरुवार को श्रीमद्भागवत मोक्षपरायण महायज्ञ में शामिल हुए ।और इस महायज्ञ को पूर्ण कराया गया।
जबलपुर से वाजिद खान रिपोर्ट



