रिडयूज रियूज रिसायकल सेंटर का हुआ उद्घाटन
जिला संवाददाता,विनय मिश्र, देवरिया।
आज नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में RRR सेंटर का उद्घाटन अध्यक्ष श्वेता जयसवाल एवं अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप ने किया इसका मुख्य उद्देश्य है कि गरीब जन का कल्याण हो आपके पास ज्यादा है तो दे जाइए कम हो
तो ले जाइए साथ में अपने आसपास सफाई रखने की नसीहत दी और गीला कचरा और सूखा कचरा को अलग-अलग करके हमारे कर्मचारियों को देने के लिए लोगो प्रेरित भी किया इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन से आए रत्नाकर
तिवारी और स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता रितिक यादव नेहा रावत पवन विश्वकर्मा लालमोहन जायसवाल रतन वर्मा राजन पटेल संतोष सिंह राजन पाठक संपूर्णानंद आदि का तमाम कर्मचारी मौजूद रहे