अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और परशुराम बस्ती की स्थानीय महिलाओ का शराब दुकान का विरोध

International Hindu Parishad and local women of Parshuram Basti protest against liquor shop

जबलपुर के उपनगरीय क्षेत्र रांझी मोहनिया की परशुराम बस्ती में शराब दुकान का विगत एक महीने से स्थानीय महिलाओ और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष प्रीति धंधारिया के द्वारा शराब दुकान हटाने का विरोध किया जा रहा था।लेकिन कोई सुनवाई न होंने के चलते स्थानीय महिलाओ ने रांझी बड़े पत्थर शराब की दुकान के सामने प्रदर्शन करते हुए परशुराम बस्ती और बड़े पत्थर की दुकान हटाने प्रदर्शन कर नारेबाजी की।वही स्थानीय महिलाओ ने कहा की परशुराम बस्ती आदिवासी बस्ती है।जिसमे न सड़क है न बीजली न पानि उसके बावजूद बीच बस्ती में शराब दुकान खोल दी गई।जहाँ महिलाओ और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ होती है।असमाजिक तत्व गुंडागर्दी करते है।वही बड़े पत्थर में सब्जी मंडी है पास में स्कुल है।आये दिन महिलाओ और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ होती है।लेकिन कोई घ्यान नही देने वाला।इसलिए प्रशासन से मांग की गई है की दोनो दुकानें जब तक नही हटती है।वह अनिश्चित कालीन धरने पर बैठी रहँगी।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button