सचिव/अपर जिला जज मनोज कुमार तिवारी ने किया बालगृह का औचक निरीक्षण।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया ।उच्च न्यायालय की बाल संरक्षण देखरेख समिति के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, देवरिया, मनोज कुमार तिवारी ने राजकीय बालगृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने निर्देश दिया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बालगृह के प्रभारी अधीक्षक को बच्चों में नैतिक मूल्यों के विकास हेतु कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही निबंध लेखन, योग, संगीत, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित करने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान सचिव ने बालगृह के प्रपत्रों का अवलोकन किया और उन्हें व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। साथ ही ठंड के मौसम से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त कंबल और ऊनी कपड़ों की व्यवस्था को संतोषजनक पाया। इसके अतिरिक्त, ठंड से बचाव हेतु अन्य समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकला का भी अवलोकन किया। विशेष रूप से बालगृह में निवास कर रहे खुशबुद्दीन द्वारा बनाई गई चित्रकला की सराहना की। पुस्तकालय कक्ष के निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि उच्च न्यायालय की बाल संरक्षण देखरेख समिति द्वारा सुझाई गई पुस्तक सूची के अनुसार सभी पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं।
सचिव ने परिसर की स्वच्छता बनाए रखने और बच्चों के खेलने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।
इस निरीक्षण के दौरान राजकीय बालगृह, देवरिया के प्रभारी अधीक्षक रामकृपाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।