आजमगढ़:धरी रह गई प्रशासन की सभी कवायदें माता दुर्गा का तामसा नदी में हुआ विसर्जन
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:बीते कई सालों से दुर्गा मां के विसर्जन के लिए नदियों के किनारे मुर्ति विसर्जन के लिए शासन प्रशासन की पहल थी की पर्यावरण प्रदूषण से नदीयों को मुक्त रखा जाए सरकार की तरफ से नदीयों की सफाई के लिए करोड़ों रुपए खर्च किया जा रहा है और स्वयं सेवी संस्थाएं भी तामसा सफाई अभियान के लिए कार्यक्रम चला रही है लेकिन अहरौला स्थित तमसा नदी में दुर्गा मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा है नदी के किनारे कोई विसर्जन के लिए गढ्ढा नहीं खुदवाया गया जिम्मेदार एक दूसरे पर गढ्डा खुदवाने की जिम्मेदारी बताते रहे।शासन प्रशासन की तमाम कवायदें कागजी आदेश बन कर रह गया आदेश का अमल नहीं किया गया। स्थानीय तहसील प्रशासन के द्वारा गड्डा खुदवाकर मूर्ति विसर्जन के निर्देश जारी किया गया था। विसर्जन होने वाली सभी दुर्गा प्रतिमाएं तमसा नदी में प्रवाहित की जाती रही और शासन प्रशासन के लोग भी वहां मौजूद रहे जबकि एसडीएम स्तर से नदियों और तालाबों के किनारे पर गड्ढों में मूर्तियों का विसर्जन का निर्देश भी दिया गया था जिम्मेदार के द्वारा अपने माताहतों पर इसकी जिम्मेदारी छोड़ दिया गया माता दुर्गा जी का विसर्जन नदियों में हो रहा है जिससे पर्यावरण की भारी क्षति पहुंचेगी जबकि तमसा नदी के स्वच्छता का अभियान भी सरकार और स्वयं से भी संस्थाएं चल रही हैं।