Burhanpur news:तहसीलदार द्वारा किया गया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
बुरहानपुर:चुनाव को लेकर प्रशासन आज बहुत अलर्ट पर है विधानसभा क्षेत्र 179 में आज तहसीलदार ओहरिया द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है । मतदान केंद्रों में व्यवस्था कों लेकर तहसीलदार द्वारा ग्राम शेखापुर के दोनो मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया आइए जाने क्या कहा तहसीलदार ओहरिया जी ने –
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)