आजमगढ़:खुद की बहु को जला कर हत्या करने वाले सास ससुर गिरफ्तार
सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट
आजमगढ़: तहबरपुर थाने की पुलिस ने खुद की बहु को जला कर हत्या करने के दो आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,पूर्व में एक अभियुक्त हो चुका है गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तहबरपुर थाने पर वादी सुदीप यादव पुत्र मधुबन यादव ग्राम पश्चिम पट्टी थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ लिखित तहरीर दिया कि वादी मुकदमा की बहन की शादी वर्ष 2013 में कन्हैया लाल पुत्र विद्याधर निवासी ग्राम आतापुर थाना तहबरपुर आजमगढ़ के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी जिससे दो बच्चे है । वादी की बहन निजी व्यवसाय ब्यूटी पार्लर व जनरल स्टोर की दुकान चलाकर जीवकोपार्जन व धनार्जन करती थी । जमीन खरीदने के नाम पर उसके पति कन्हैया व अन्य लोग रुपये माँग रहे थे जबकि इसके पूर्व दो लाख रूपये दिया था अब रुपये देने मे असमर्थता जताई उसके लिए बहन को शारीरिक व मानसिक यातनाये भी दी गयी अन्त में दिनांक 17-03-2024 को समय लगभग दिन 1.30 बजे पति कन्हैया लाल पुत्र विद्याधर , ससुर विद्याधर पुत्र सुक्खू , देवर जयहिन्द पुत्र विद्याधर तथा सास उर्मिला देवी पत्नी विद्याधर ने उसकी हत्या कर असलियत छिपाने के लिए उसके शव को घर मे ही जला दिये, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 66/2024 धारा 302/201 भादवि विरूद्ध 1. कन्हैया लाल यादव पुत्र विद्याधर पति 2. विद्याधर पुत्र सुक्खू ससुर 3.जयहिन्द पुत्र विद्याधर देवर 4. उर्मिला देवी पत्नी विद्याधर सास समस्त साकिनान ग्राम आतापुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत होकर विवेचना थानाध्यक्ष मधुपनिका द्वारा संपादित की जा रही है। एक दिन पूर्व मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कन्हैया यादव पुत्र विद्याधर यादव सा0 आतापुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ को ओहनी अन्डर पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, शुक्रवार को थानाध्यक्ष मधुपनिका मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. विद्याधर पुत्र सुक्खू ससुर 2. उर्मिला देवी पत्नी विद्याधर सास साकिनान ग्राम आतापुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ को करियावर मोड पुर्वान्चल एक्सप्रेसवे 219 नम्बर पास से हिरासत पुलिस मे लिया गया व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.