भतीजे ने किया पहचानने से इंकार,बहन ने दी भाई को मुखाग्नि
Nephew refused to recognize, sister cremated brother

जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल के सामने एक युवक मृत पड़ा मिला। ओमती पुलिस ने मृतक के अंतिम संस्कार के लिए गरीब नवाज कमेटी से संपर्क किया तो खुलासा हुआ कि मृतक आगा चौक रानीताल निवासी है और उसकी एक मात्र बहन दमोह में निवास करती है इसके बाद गरीब नवाज कमेटी ने मृतक की बहन के हाथों तिलवाराघाट मुक्तिधाम में मृतक का अंतिम संस्कार
कराया। बताया जाता है रानीताल आगा चौक निवासी राकेश सिंह ठाकुर उम्र ५५ वर्ष विक्टोरिया अस्पताल के सामने मृत मिला। ओमती पुलिस ने सूचना मिलने के बाद पीएम के बाद मृतक के शव को गरीब नवाज कमेटी के सुपुर्द किया जिसके बाद
गरीब नवाज कमेटी सैयद इनायत अली, ने आगा चौक में संपर्क किया तो मृतक के भतीजे ने
संस्कार करने से मना कर दिया, पड़ोसिया से जानकारी मिली की राकेश की एक बहन दमोह में रहती है जिसके गरीब नवाज कमेटी ने मृतक की बहन से संपर्क किया और मृतक की बहन के हाथों मृतक का तिलवाराघाट मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



