बीबी पैट का रेण्ड माइजेशन किया गया।

जिला संवाददाता,विनय मिश्र, देवरिया।
देवरिया, 66-देवरिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रयोग होने वाली ईवीएम, वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन शनिवार को कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी में संपन्न हुई। इसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रेक्षक (सामान्य) टी अब्राहम रिटर्निंग ऑफिसर/जिलाधिकारीअखंड प्रताप सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
द्वितीय रेंडमाइजेशन में 66-देवरिया लोक सभा निर्वाचन में प्रयोग होने वाले 2362 बीयू, 2362 सीयू एवं 2535 वीवीपैट का रेण्डमाइजेशन किया गया। बूथों के सापेक्ष बीयू तथा सीयू का रेंडमाइजेशन 125 प्रतिशत एवं वीवीपीएटी 135 प्रतिशत रेण्डमाइज किए गए।
विधानसभा क्षेत्र देवरिया सदर में कुल 348 बूथ के सापेक्ष बीयू 441, सीयू 441 एवं वीवीपीएटी 466, विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा में 361 बूथ के सापेक्ष बीयू 458, सीयू 458 एवं 483 वीवीपीएटी, विधानसभा क्षेत्र रामपुर कारखाना के 384 बूथों के सापेक्ष बीयू 487, सीयू 487 एवं वीवीपीएटी 514, तमकुहीराज में कुल 394 बूथ के सापेक्ष बीयू 480, सीयू 480 एवं 527 वीवीपीएटी एवं विधानसभा क्षेत्र फाजिलनगर में कुल 407 बूथ के सापेक्ष बीयू 496, सीयू 496 एवं 545 वीवीपीएटी का रेंडमाइजेशन किया गया।
रिटर्निंग ऑफिसर/जिला निर्वाचन अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि रेंडमाइजेशन के माध्यम से देवरिया लोकसभा क्षेत्र में अवस्थित पांचों विधानसभा क्षेत्रों में स्थित कुल 1894 बूथों के साथ बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपीएटी को टैग कर दिया गया है। कौन सी मशीन किस बूथ पर जाएगी, यह तय हो गया है तथा इसकी सूचना निर्वाचन में प्रतिभाग कर रहे सभी अभ्यर्थियों को दी गई है। इस दौरान पांचों विधान सभा क्षेत्रों के एआरओ के साथ ही भाजपा से निशि रंजन तिवारी, कांग्रेस से राकेश सिंह, बसपा से अतुल कुमार, सत्येंद्र कुमार मल्ल, रफीक अंसारी, मुक्तिनाथ सिंह, उपनिदेशक एनआईसी कृष्णा नन्द यादव, एडीएम राजीव कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।


