Azamgarh news:समाजवादी पार्टी पर बरसे ओमप्रकाश राजभर,कहा-पिछड़ों का सबसे ज्यादा शोषण सपा सरकार में हुआ

पंचायत चुनाव को लेकर सुभासपा ने तेज की तैयारी, हर जाति को साथ लेकर चलने का संकल्प

सुभासपा के तत्वावधान में विश्वकर्मा पूजनोत्सव एवं सम्मेलन का किया गया आयोजन

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया विधानसभा के चिश्तिपुर महाकैलेश्वर धाम पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के तत्वावधान में भगवान विश्वकर्मा पूजा एवं सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया लेकिन उस आरक्षण का लाभ महज कुछ जातियों को ही मिल रहा है। इस आरक्षण को वर्गीकृत कराकर जातियों के अनुसार उन्हें लाभ दिलाने के लिए हम लोग लगातार प्रयासरत हैं और उम्मीद है कि हमें जल्द ही सफलता मिलेगी। इसी के प्रचार प्रसार के लिए हम लोग लगातार लोगों को जागरुक कर रहे हैं कि लोग अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाएं-लिखाएं ताकि आने वाले दिनों में जिन जातियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाया है वह लोग भी डॉक्टर, इंजीनियर, दरोगा, सिपाही, डीएम, एसडीएम आदि बनें। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग नहीं चाहते हैं कि हम लोग पिछड़ों को जागरूक करें। बीते वर्षों में कई बार समाजवादी पार्टी की सरकार रही लेकिन उस दौरान सबसे ज्यादा शोषण पिछड़ों का ही हुआ। वहीं अपने जन्मदिन पर अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान को लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा दिए गए बयान को लेकर उन्होंने शौकत अली पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शौकत अली को इतिहास का ज्ञान नहीं है। पहले उन्हें जाकर इतिहास पढ़ना चाहिए उसके बाद ही कोई बयान देना चाहिए। उनके बयान को लेकर उन पर एफआईआर दर्ज की गई है और जल्द ही उन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार गुप्ता ने कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव हैं। इसके दृष्टिगत हम लोग लगातार तैयारी कर रहे हैं। हम लोग पिछड़े वर्ग के हर जातियों को साथ लेकर चल रहे हैं और हम किसी के भी साथ कोई भेदभाव नहीं करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक घनश्याम विश्वकर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधिका पटेल महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष, अनन्या वर्मा प्रदेश महासचिव ,राकेश गौड, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, ओंकार विश्वकर्मा,संतोष विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा ,दिनेश विश्वकर्मा,राजन विश्वकर्मा, मोहन विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button