बरहज पुलिस को मिली भारी सफलता। 318 पेटी शराब किया बरामद
Barhaj Police got huge success. 318 cartons of liquor seized
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
बरहज देवरिया।
बरहज रात्रि साढ़े बारह बजे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कपरवार तिराहे पर गाड़ियों की घेराबंदी करनी शुरू कर दी।शंका होने पर बड़हलगंज से आ रही एक खाद लदी ट्रक को पुलिस ने रोका तो चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी।ट्रक चालक गाड़ी लेकर राम जानकी मार्ग स्थित रगड़ गंज तिराहा से भाग रहा था कि पुलिस उनका पीछा करते करते रगड़ गंज तिराहा पहुंच गई और चारो ओर से घेरेबंदी करने के बाद आखिरकार चालक गाड़ी सहित पुलिस के हाथ लग गया। पुलिस द्वारा तलाशी के बाद ट्रक में जैविक खाद के बीच में छिपा कर ले जाया जा रहा 318 पेटिया अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया।साथ ही पुलिस ने चालक के पास से एक अदद 315 बोर का जिंदा तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।साथ ही पुलिस ने पकड़े गए ट्रक को सीज भी कर दिया। ट्रक चालक जग्गा सिंह पुत्र स्व हाकम सिंह निवासी ग्राम रावतसर थाना रावतसर जिला हनुमानगढ़ राजस्थान और गाड़ी मालिक सकलैन पुत्र इरशाद निवासी ग्राम सिनार खेड़ा बिलास पुर जिला रामपुर के विरुद्ध आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।जग्गा सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम शामिल सदस्यों में प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह, एस एस आई गोपाल राजभर , एस आई महेंद्र मोहन मिश्र, हेड का.मनसौक कनौजिया,दीपक यादव,अमीर जीत यादव,अविनाश गुप्त, जय सिंह,आदि मौजूद रहे।