जनसंख्यानियंत्रण के लिए पीएम को भेजा ज्ञापन
Ghosi/Mau. In order to solve the challenges faced by India due to population explosion and demographic imbalance, a memorandum addressed to the Prime Minister was handed over to the City Magistrate through the District Magistrate on Friday at the Collectorate under the chairmanship of District President Advocate Abhishek Mishra, on the call of National President Anil Chaudhary and National Convenor Mamta Sahgal of Population Solution Foundation, an organization of the National Hindu Front, as part of nationwide protest and dharna across the country, to make and implement a “Population Control Law” immediately.
जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने के लिए प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख
घोसी/मऊ। जनसंख्या विस्फोट एवं जनसांख्यिकीय असंतुलन के कारण भारत राष्ट्र के समक्ष उत्पन्न
चुनौतियों के समाधान के लिए “जनसंख्या नियंत्रण कानून” बनाकर अविलंब लागू करने के संबंध में मऊ जनपद में राष्ट्रीय हिन्दू फ़्रंट के संगठन जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिलचौधरी व राष्ट्रीय संयोजक ममतासहगल के आह्वान पर पूरे देश में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन व धरना के तहत शुक्रवार को मऊ में ज़िलाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन ज़िलाधिकारी के माध्यम से नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन यूपी के प्रदेश सचिव आनन्द कुमार ने कहा कि तेज़ी से बढ़ रही जनसंख्या भारत के विकास के लिए चुनौती है। जब तक हम इस पर रोक नहीं लगाएँगे तब तक देश को सही दशा और दिशा तय नहीं कर पाएंगे। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को तत्काल जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कर देश में जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने के लिए कड़े फैसले लेना चाहिए।
ज़िलाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक मिश्रा ने कहा देश में सुनियोजित तरीक़े से भारत में आबादी बढ़ाई जा रही है। यह बढ़ती आबादी हमारे देश के लिए बाधक है। जिसकी वजह से हम योजनाओं को सही तरीक़े से लोगों तक पहुँचा नहीं पा रहे हैं। इस कानून को लागू करना ही एक मात्र उपाय है।
ज्योतिषाचार्य ज्ञानप्रकाश सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण बहुत आवश्यक है । सरकार से उम्मीद की जाती है कि वह इस कानून पर विचार कर जल्द से जल्द लागू करेगी।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से जितेश पाण्डेय, सुमन्त कुमार, संतोष कुमार पाण्डेय, राहुल पांडेय, गिर्जेश राय, प्रवीण पाठक, पवन प्रधान, दीपक सिंह, अमन चौबे, पियूष पाण्डेय, रोशन शर्मा आदि मौजूद रहे ।