वफ्फ बोर्ड नए अमेंडमेंट बिल को लेकर मुस्लिम समुदाय का रानीताल ईदगाह में धरना,नए अमेंडमेंट बिल का किया विरोध

Muslim community protested at Ranital Eidgah regarding Waff Board new amendment bill, protested against the new amendment bill.

केंद्र सरकार के द्वारा वफ्फ बोर्ड में नया संशोधन बिल लाए जाने के बाद मुस्लिम समुदाय में नए वफ्फबोर्ड अमेंडमेंट बिल को लेकर खासा आक्रोश और नाराजगी है।जिसको लेकर जबलपुर के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने इस बिल का विरोध कर वापस लिए जाने की मांग की है।जहा मुस्लिम समुदाय के लोगो के द्वारा रानीताल ईदगाह क्षेत्र में केंद्र सरकार के खिलाफ नए संशोधन बिल को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।जहा मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है की केंद्र सरकार के द्वारा वफ्फ बोर्ड को लेकर जो नया संशोधन लाया गया है वह मुस्लिम समुदाय पर जबरन थोपा जा रहा है क्योंकि नए संशोधन बिल के तहत वफबोर्ड कमेटी में ऐसे लोगो को जोड़ा जा रहा है जिसे मुस्लिम समुदाय के धर्म के बारे में कोई जानकारी नही है ।वही केंद्र सरकार मुस्लिम समुदाय के साथ छलावा कर उनकी बाप दादाओं की खरीदी हुई जमीनों पर बनी मस्जिदे, ईदगाह पर अपना आधिपत्य जता कर कब्जा करना चाहती है।जिसे मुस्लिम समुदाय कभी बर्दाश्त नही करेगा।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button