बोर्ड 12 वीं की सप्लीसीबीएसईमेंट्री परीक्षा शुचितापूर्ण माहौल में हुई सम्पन्न
Board 12th supplementary CBSE exam was completed in a fair environment, A total of 478 students appeared for the exam in the city's St. Xavier's School.
देवरिया।सलेमपुर, देवरिया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सप्लीमेंट्री परीक्षा नगर के सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रांगण में शुचितापूर्ण वातावरण में कड़ी सुरक्षा के साथ सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में केंद्र व्यवस्थापक उप प्रधानाचार्य सोमनाथ तिवारी के कुशल देख रेख में सम्पन्न हुआ। सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रधानाचार्य वीके शुक्ला ने बताया कि यहां कुल 478 बच्चों ने परीक्षा दिया,14 अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। सुरक्षा के पूरे इंतजाम किया गया था।परीक्षा के बाद छात्रों में खुशी का परिपूर्ण माहौल था।पूरे जनपद में कुल तीन परीक्षा केंद्र सेंट जेवियर्स स्कूल सलेमपुर व जिला मुख्यालय पर सरस्वती विद्या मंदिर और देवरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाए गए थे।जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर पर 425 व देवरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर 525 छात्रों की परीक्षा थी। सेंट जेवियर्स स्कूल पर 18 विद्यालय के कुल 10 विषय जिसमें इकनॉमिक्स, एकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडी, गणित, अंग्रेजी, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, फिजिकल एजुकेशन, कम्प्यूटर विज्ञान, बायोलाजी की परीक्षा आयोजित किया गया था।