पंच मुखी हनुमान जी की मूर्ती स्थापना संपन्न
रिपोर्ट संजय सिंह बलिया
नगरा (बलिया) क्षेत्रके इसारी सलेमपुर में कष्टभंजन पंचमुखी हनुमान मंदिर में मूर्ति की स्थापना षोडशोपचार पूजन अर्चन विभिन्न स्तुतियों के वाचन तथा पुराणोक्त विधि से संपन्न हुआ। स्थापना मे भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर अपना सर्वविध सहयोग समर्पित किया। इसके पूर्व कल पंचमुखी मूर्ति को नगर भ्रमण कराया गया। शाम में मूर्ति का पुष्पाधिवास फलाधिवास वस्त्राधिवाद तथा गंधाधिवास कराया गया। कल के प्रवचन में महाराज श्री अमरनाथ जी ने भगवान श्री राम जी सहित सभी भाइयों के जनकपुर पहुंचने धनुष यज्ञ मे भाग लेकर जनक जी की प्रतिज्ञा पूरी करके जनकनंदिनी से श्री राम जी उर्मिला से लक्ष्मण जी, मांडवी से भरत जी तथा श्रुतिकृति से शत्रुघ्न जी के विवाह को श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करते हुए बड़े ही रोचक तरीके से बताया। मूर्ति स्थापना मे जिला पंचायत सदस्य श्री मनीष सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री नारायण दत्त तिवारी, यजमान डॉक्टर सुरेश तिवारी,श्री रामप्रताप सिंह विनय मिश्र, श्री शिवजी तिवारी, श्री रमाशंकर तिवारी वशिष्ठ सिंह इत्यादि सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। प्राण प्रतिष्ठा श्री रामचरण जी महाराज के हाथो संपन्न हुआ।