43 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान शिविर में किया रक्तदान
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था रक्तदान शिविर
भदोही। संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा मानव कल्याण के लिए नगर के रजपुरा चौराहे के पास स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 43 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.मो.अतहर अंसारी ने फीता काटकर किया। उन्होंने आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना की।
स्थानीय संयोजक राजेश कुमार ने कहा कि समाज के हर एक नागरिक को रक्तदान करना चाहिए। यह मानव कल्याण के लिए अनुकरणीय कदम है। एक व्यक्ति रक्तदान करता है तो उसके बदले चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान करके जहां किसी की जान बचते हैं। वहीं सेहत भी अच्छी रहती है। उन्होंने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में कुल 43 निरंकारी भक्तो ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी 1986 में पहली बार लोगों को उत्साहित किया था कि रक्त नाड़ियों में बहाना चाहिए न की नालियों में। तब से लेकर आज तक संत निरंकारी मिशन के भक्त बड़े ही उत्साह तथा लगन के साथ रक्तदान करते आ रहे है। तब से लेकर आज तक संत निरंकारी मिशन द्वारा लाखों यूनिट रक्तदान कर चुके है। रक्तदान शिविर में आएं क्षेत्रीय संचालक राधेश्याम ने सत्संग किया और रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज जी का संदेश भक्तों के लिए रक्त का दान पहले से ही भक्ति का एक अभिन्न अंग बन चुका है और निरंकारी मिशन के सेवादार सदैव ही नि:स्वार्थ भाव से जनकल्याण की सेवा करने के लिए निरंतर तत्पर रहते हैं। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी का संदेश रक्त नाडियों में बहे न की नालियों में। यह संदेश निरंकारी जगत में मशहूर है।
इस मौके पर डॉ.राजेश कुमार, जोगेंद्र गुप्ता, रमाशंकर, चंद्रेश कुमार, शुभम कुमार, प्रेमशीला, ममता, अंजली, अंजू, रुपम, समीर कुमार, विजयभान, महेश कुमार, बबलू कुमार व विकास कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।