जबलपुर के करमेता प्रोफ़ेसर कालोनी में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
A huge free health camp was organized in Karmeta Professor Colony, Jabalpur
जबलपुर के करमेता प्रोफ़ेसर कालोनी में क्षेत्रीय लोगो के सहयोग से विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। राहुल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में लगभग 430 लोगो ने शुगर, बीपी से सम्बंधित रोगो का निशुल्क परामर्श चिकित्सको से लिया। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ द्वारा 110 लोगो के नेत्रों की जांच कर दवाईया दी गयी। 65 मोतिया बिन्द रोगियों का चयन किया गया जिनका दादा वीरेंद्र पूरी हॉस्पिटल में निशुल्क आपरेशन जाएगा। शिविर का आयोजन करने वाले राहुल कुमार सोनी ने स्वास्थ्य शिवर में आये लोगो और चिकित्सको को धन्यवाद दिया।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट