‘शहीद दिवस’ कार्यक्रम में शामिल होंगे अखिलेश यादव, टीएमसी सूत्रों ने दी जानकारी

Akhilesh Yadav will participate in 'Shaheed Diwas' program, TMC sources gave information

कोलकाता, 20 जुलाई: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आह्वान पर 21 जुलाई को टीएमसी द्वारा आयोजित किए जाने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद अखिलेश यादव को इस रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था।

टीएमसी से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव को इस रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।”

अखिलेश यादव रैली में शिरकत करके गठबंधन के नेताओं को संबोधित भी करेंगे। इससे गठबंधन को मजबूती मिलेगी।

बता दें कि कार्यक्रम को लेकर कोलकाता से लेकर बंगाल के हर जिलों तक तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यकर्ता-समर्थक अभी से ही शहर में पहुंचने लगे हैं। गीतांजलि स्टेडियम, उत्तिर्ना, साल्ट लेक सेंट्रल पार्क, नेताजी इंडोर स्टेडियम, खुदीराम प्रैक्टिस सेंटर और बड़ा बाजार में गेस्ट हाउस में सभी व्यवस्थाएं पहले ही कर ली गई हैं। इन स्थानों पर जिलों से कार्यकर्ता-समर्थक आकर रहेंगे। पूरी तैयारी शीर्ष नेतृत्व की देखरेख में चल रही है।

Related Articles

Back to top button