Azamgarh news:पुत्रो की दीर्घायु व मंगल कामना के लिए माताए रखती निर्जला जीवित पुत्रिका व्रत

Azamgarh:To wish for the long life and well-being of their sons, mothers keep the fast of Nirja Vivattrika.

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह

लालगंज/आजमगढ़:स्थानीय नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्र में जीवित पुत्रिका पर्व पर रविवार को माताए 24 घण्टे निर्जला व्रत रख कर पुत्रो के दीर्घायु व मंगल मय होने की कामना के साथ पूजा अर्चना किया । महादेव बाबा मंदिर अमिलिया, करिया गोपालपुर व नगर पंचायत के सिविल लाइन मोहल्ले मे मिरिया माई स्थान पर गोठ बनाया गया था। जहां नगर क्षेत्र की माताए स्वजनो के साथ थार मे प्रसाद व धूप बत्ती लेकर गीत गाते हुए बैण्ड बाजे के साथ गोठ मे प्रवेश कर पुत्र के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए पूजन अर्चन हवन करने के उपरान्त । पूजा स्थल पर ही जीवित पुत्रिका व्रत की कहानी सुनकर घर के लिए प्रस्थान किया। वही ग्रामीण क्षेत्रों मे जगह जगह माताए पूजन अर्चन किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button