आपशी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर पथराव घटना की जांच करने पहुंचे पुलिस कर्मी भी हुए घायल

जबलपुर के आधारताल थाना अन्तर्गर दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते जमकर वाद विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे और ईंटों से हमला कर घायल कर दिया और घटना का जायजा लेने पहुंचे अधारताल थाने के दो पुलिस कर्मी भी इस घटना में घायल हो गए । इस मामले की जानकारी देते हुए घायल ने बताया कि मेरा नाम विवेक नरुला पिता विवियन नरुला निवासी 769 रविंद्र नगर अधारताल में रहता हूं। दिनांक 8/6/2025 करीब 11:20 pm जब मैं अपने घर पर था तभी हमारे पडोशी डेनियल एंथोनी बाँधी एंथोनी, शालिनी एंथोनी सुनंदा उर्फ डेजी एंथोनी ने अचानक मेरे पूरे परिवार पर ईंट पत्थर से जानलेवा हमला कर दीया और डैनियल एंथोनी और बॉबी एंथोनी ने मेरे सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया। इस हमले से मेरा सिर फट गया और मुझे गंभीर चोटें आई।

यह घटना थाना अधारताल थाना क्षेत्र के रविन्द्र नगर में पुलिस की मौजूदगी में हुई ,,लेकिन अभी तक आरोपीयो के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कोई सख्त कार्यवाही नहीं हुई । चुकी इस घटना में एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है जिसके सर पर भी चोट आई है ,,ये जानलेवा हमला पुलिस की टीम के सामने हुआ है परंतु अभी तक कोई सख्त कार्यवाही नहीं की गई।जिसको लेकर पीडत पक्ष जबलपुर पुलिस अधीक्षक के समकक्ष न्याय की आस में पहुंचा। और न्याय की गुहार की है

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button