आजमगढ़:ट्रक के जोरदार टक्कर से छतिग्रत हुआ शिव मंदिर
सुपर फास्ट टाइम्स तहसील ब्यूरो शिवम सिंह की रिपोर्ट
मार्टिनगंज/आजमगढ़:मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के नंदाव बजार के चौक पर स्थित शंकर जी का मंदिर ट्रक के टक्कर से छतिग्रत हो गया बताते चलें की साम करीब 4 बजे सरायमीर के तरफ से आ रहे ट्रक ने नंदाव चौक से छित्तेपुर की तरफ जाने के लिए जैसे ही की ट्रक घुमाया तभी ट्रक के चपेट में चौक पर स्थापित शिव मंदिर आ गया जिससे मंदिर की छत व चारो पिलर क्षतिग्रस्त हो गए वहीं देखते ही देखते सैकड़ों स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई ।जिसकी सूचना मिलते ही सरायमीर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवा कर ट्रक व चालक को अपने साथ थाने ले गई। वहीं प्रधान प्रतिनिधि दिनेश सरोज ने कहा क्षतिग्रस्त शिव मंदिर की मरम्मत शासन प्रशासन ट्रक चालक से जल्द कराए जिससे लोगों आक्रोश समाप्त हो।