छोटा हाथी वाहन पलटने से 32 लोग घायल

32 people injured as Chota Hathi vehicle overturns

जबलपुर के कुण्डम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जहां एक तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन पलटने से 32 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जहां घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में घायलों को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इस घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया जहां पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है,था

ना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक

कुण्डम के ग्राम जमगांव के आगे पुलिया के पास वाहन के पलटने एवं लोगों के घायल होने की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलो को उपचार हेतु कुण्डम अस्पताल भिजवाया गया जहॉ ज्ञान सिंह मरकाम उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम अण्ढार ने बताया कि वह खेती किसानी का काम करता है,ग्राम अण्ढार का रहने वाला सोमसिंह मरकाम की लड़की रजनी की शादी मनेरी के पास ताकवेली में हुई है जिसको लुवायना कराने के लिये सोमसिंह ने गांव वालो को बुलाया और बोला की मेरी बेटी रजनी को लुवाने चलना है ग्राम ताकवेली छोटा हाथी क्रमांक एमपी 20 जेड पी 8154 में 32 लोग बैठकर ग्राम अण्ढार से मनेरी ताकवेली जा रहे थे जैसे ग्राम जमगांव के आगे पुलिया के पास दोपहर लगभग 2 बजे पहुँचे कि ऑटो क्रमांक एमपी 20 जेडपी 8154 के चालक ने तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाकर रोड किनारे पलटा दिया,जिससे उसके बाये गाल में बाये कोहनी में दाहिने पैर की एड़ी में तथा ऑटो में बैठे सोमवती को बाये कधे सीने में कलाई में,. लक्ष्मी बाई को बांये कंधे हाथ में सिर में, अमर सिंह को दाहिने हाथ पीट बायें घुटने में, सम्पत सिंह को सिर में दोनों हाथ की कोहनी में, निरपत सिह को सिर में दाहिने हाथ की उंगली में, जयंती बाई को सीने में अंदरूनी चोटे हैं, छोटेलाल भवेदी को बाये तरफ कमर में जांध में, पुनिया बाई को बांये हाथ की कलाई में सिर में, गोलू मरकाम को कमर में बाये हाथ की कोहनी में, सिंगरो बाई को बाये तरफ सिर में कंधे में, सरिता बाई को बायी कनपटी में सिर में कंधे में दाहिने बाये हाथ की कलाई में, पान बाई को बाये हाथ के कंध में, नेहा मरकाम को दाहिने हाथ की कोहनी सिर में, मूलचंद मरावी को बाये हाथ की अंगूली मुंह चेहरे में, ललिता बाई को दाये तरफ सिर में दाहिने हाथ की कलाई में, ज्योति भवेदी को दाहिने हाथ को कोहनी कलाई सिर में, कमला बाई को बाये हाथ और सिर में, तुलसीराम को बाये आंख सिर में, घुटने में, शरीर में, प्रियंका मरावी दाहिने हाथा, बाये हाथ की कोहनी सिर में कमर मे, नान बाई मरकाम को दाहिने हाथ की कोहनी में सिर में पीट में, कल्लू मरकाम सिर में दाहिने पैर की एडी में सीने में दोनों हाथ की कोहनी में, लाल मेन को सिर में, दुजिया बाई मरावी को सिर में दोनों तरफ, दाहिने हाथ के पंजे में आंख में, तितरा परस्ते को सिर में, मैकी बाई मरकाम को सीने में सिर में दोनों हाथ के पंजे में, सुनीता बाई मरावी को पेट में बाये हाथ की कोहनी, माया मार्काे को सिर में दोनों हाथ की कोहनी में पीट में, रामचरण मरकाम को बाये पीट में एवं राम बाई, नरमी मरावी, मैकू मरकाम को शरीर में चोटे आ गयी, गांव के लोगों की भीड़ का फायदा उठा कर वाहन चालक ऑटो को छोड़कर भाग गया।घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए कुण्डम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ इलाज चल रहा है घायलों की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 281, 125 ए बीएनएस का मामला दर्ज किया है

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button