Jabalpur:बढ़ती गर्मी के चलते गई बुजुर्ग की जान
An old man lost his life due to rising heat

जबलपुर मध्यप्रदेश
जबलपुर के ओमती थाना के द्वारा गरीब नवाज कमेटी को जानकारी दी गई की तैयब अली चौक के पास क्राइस्ट चर्च स्कूल के पास भीख मांगने वाले एक बुजुर्ग की विकसित हालत में लाश पड़ी हुई है जहां मौके पर गरीब नवाज कमेटी सय्यद इनायत अली के द्वारा पहुंचकर मृतक के शव की जांच की गई जिसके पास से शिनाख़्त के बतौर कुछ भी नहीं मिला है, ओमती थाना सब इंस्पेक्टर शिव गोपाल गुप्ता ने बताया कि मृतक केशव को मेडिकल ले जाकर रखा जाएगा जिसे पोस्टमार्टम के पश्चात धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार मृतक के सब का दाह संस्कार गरीब नवाज कमेटी के द्वारा किया जाएगा कहा जाए तो गरीब नवाज कमेटी का यह कार्य सराहनीय है जो की लावारिस या जिनका कोई नहीं है उनका आखिरी समय में दाह संस्कार करने में गरीब नवाज कमेटी लोगों का पूर्ण सहयोग करती है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



