Azamgarh news:वरिष्ठ पत्रकार रामजतन चौहान का निधन श्रद्धांजलि देने वालों में टूटी दलीय सीमाएं
Senior journalist Ramjatan Chauhan passes away, party lines broken among those paying tribute
आजमगढ़:थाना क्षेत्र तहबरपुर के रैयसिंहपुर गांव के निवासी श्री राम रतन चौहान कि मंगलवार सुबह 6.50 पर 72 वर्ष की अवस्था में हृदय गति रुक जाने से देहांत हो गया रामजतन जी के कुल तीन पुत्र व तीन पुत्रियां है । रामजतन जी का अंतिम संस्कार दत्तात्रेय धाम पर किया गया जहां श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न दलों के राजनीतिक लोग पहुंचे थे। कांग्रेस के मिर्जापुर ब्लाक अध्यक्ष अजमल तथा संतलाल त्यागी, समाजवादी पार्टी के इसरार अहमद भोला यादव, लालचंद पहलवान तथा भारतीय जनता पार्टी के मनोज राय, पंकज राय, अजय राय आदि लोगों के गांवजवार की पूरी टीम पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्री चौहान ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत 1980 में जनमोर्चा अखबार से शुरू किया । 1986 से 2000 तक आज अखबार के लिए कार्य किया। इसके बाद दैनिक जागरण में अपनी सेवा 2000 से 2021तक देते रहे 2021 में दैनिक जागरण से सेवानिवृत होने के बाद खुद का अपना अखबार गांव जवार निकालकर इसका संचालन करना शुरू किया। रामजतन चौहान का जहां तेवर खबरों में दिखता था वही व्यक्तिगत रूप से वह बहुत ही मिलनसार और मृदुल स्वभाव के थे ।