जबलपुर:रेलवे ट्रैक के बगल में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
Jabalpur: Sensation in the area due to finding an unidentified dead body near the railway track

जबलपुर:पनागर थाना अंतर्गत रेलवे ट्रैक के बगल से एक अज्ञात शव छत विक्षत अवस्था में पाया गया रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने इसकी सूचना बनकर थाने को दी। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे ट्रैक लाइन अधारताल देवरी के पास एक युवक की छत विक्षत अवस्था में लाश मिली है संभवत है थाना प्रभारी पनागर जितेन पाटकर ने बताया कि उसकी मृत्यु ट्रेन से कटकर हुई । युवक की शिनाख्त की गई है । उसकी उम्र 28 वर्ष है लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बिलाल साहब को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है अब यह हत्या है या आत्महत्या इन सब का खुलासा जांच के बाद हो पाएगा।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



